About Us
Latest News
डायमंड औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र
I.T.I
हीरा एजुकेशनल वेल्फेयर सोसायटी वैशाली , बिहार । जो कि बिहार सरकार के द्धारा पंजीकृत सरकारी संस्था है ।जिसके अंर्तगत डायमंड औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र , लालगंज रोड ,चन्द्रालय ,हाजीपुर ,वैशाली में संचालित होता है । संस्था का मूल्य उद्धेश्य समाज में व्यवसायिक शिक्षा का विकाश करना है | शिक्षा के बाद बेरोजगार छात्र शिक्षा प्राप्त कर स्वय को आत्म निर्भर बना सकते है|
संस्था में प्रशिक्षण के उपंरात प्रशिक्षणार्थी को अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा सरकारी I.T.I में सम्मिलित होना पड़ता है । जंहा से सफल होने के बाद I.T.I (N.C.V.T.) उर्तीण का प्रमाण भारत सरकार D.G.E.&.T न्यू दिल्ली द्धारा दिया जायेगा ।जिसकि मान्यता संपूर्ण भारत एवं विदेशो में है |
संस्था का नियम
(1) संस्थान दो पाली में चलता है। प्रथम पली सुबह 7 बजे से 2 बजे तक ,दुसरी पाली 10 बजे से 5
बजे तक
(2) छात्रों कि उपसिथति 80 प्रतिशत होना अनिवार्य है ।
(3) संस्थान में छात्रों को 12 दिन अवकाश एवं 15 दिन मेडिकल छुटटी दी जाती है ।
(4) संस्थान में बिना सूचना के 10 दिन उनुपस्थित होने पर नाम काट दिया जायेगा ।
(5) संस्थान में प्रतिमाह मासिक परीक्षा एवं 3 माह पर त्रैमासिक परीक्षा होगी ।
(6) संस्थान में नामांकन के समय मूल अंक पत्र एवं स्कूल या कॉलेज का प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है ।
(7)संस्थान में पुस्तकालय उपलव्ध है ।
(8) संस्थान में नामांकन के लिए उपसिथति में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।
(9) आपके द्धारा जमा किया गया सभी मूल प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जायेगा ।
(10) विशेष प्राचार्य के आदेश से लागु होगा |