Latest News
डायमंड औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र
I.T.I
चन्द्रालय ,हाजीपुर ,वैशाली
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त
रजि ० नं ० :-10763/2010-920
हीरा एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी वैशाली ,ग्राम- एतावरपुर, पो0- जलालपुर, लालगंज , जिला- वैशाली, बिहार । जो कि बिहार सरकार के द्धारा पंजीकृत सरकारी संस्था है ।जिसके अंर्तगत डायमंड औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र , लालगंज रोड ,चन्द्रालय ,हाजीपुर ,वैशाली में संचालित होता है । संस्था का मूल्य उद्धेश्य समाज में व्यवसायिक शिक्षा का विकाश करना है | शिक्षा के बाद बेरोजगार छात्र शिक्षा प्राप्त कर स्वय को आत्म निर्भर बना सकते है|
संस्था में प्रशिक्षण के उपंरात प्रशिक्षणार्थी को अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा सरकारी I.T.I में सम्मिलित होना पड़ता है । जंहा से सफल होने के बाद I.T.I (N.C.V.T.) उर्तीण का प्रमाण भारत सरकार D.G.E.&.T न्यू दिल्ली द्धारा दिया जायेगा ।जिसकि मान्यता संपूर्ण भारत एवं विदेशो में है |
संस्थान में श्रम-नियोजन के निर्देशानुसार आरक्षण कि विधीवत व्यवस्था है , जिसमे हरिजन, आदिवासी अल्पसंख्यक , विकलांग , महिला,भूतपूर्व सैनिको , के आश्रित के सीटे आरक्षित है । उपर्युक्त कोटि के उम्मीदवार नहीं मिलने पर वरीयता क्रम से एवं सामान्य कोटि के उम्मीदवारो का नामांकन किया जायेगा ताकि आर्थाभाव में प्रशिक्षण बाधित न हो |
Read MoreI.T.I. (N.C.V.T.) Courses
इंजीनियरिंग ट्रेड .....
इलेक्ट्रीशियन ► प्रशिक्षण अवधि -2 वर्ष ► मेट्रिक पास या समकक्ष ► उम्र - 14 से 40 वर्ष ► नामाकन लिखित परीक्षा के अधार पर होगा ► सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव होगा | |
फिटर ► प्रशिक्षण अवधि -2 वर्ष ► मेट्रिक पास या समकक्ष ► उम्र - 14 से 40 वर्ष ► नामाकन लिखित परीक्षा के अधार पर होगा ► सभी प्रशन ऑब्जेक्टिव होगा | |